प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार को तीसरे दिन भी हरियाणा के यमुनानगर से इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर में दस्तावेजों को खंगाला। देर शाम तक ईडी की टीम दिलबाग सिंह के घर में मौजूद रही। इस दौरान घर के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी को भी न तो अंदर जाने दिया और न ही कोई बाहर जा सका।
वहीं उनके करीबियों सहित छह अन्य स्थानों पर चल रही रेड खत्म हो गई। तीन दिन में पूर्व विधायक समेत उनके करीबियों के यहां से करीब पांच करोड़ की नकदी, सोने के तीन बिस्कुट, विदेशी शराब की 138 बोतल, देसी-विदेशी पांच राइफलों के अलावा 294 कारतूस और संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद कर चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, तीसरे दिन शनिवार को भी ईडी की टीम ने दिनभर पूर्व विधायक के घर से बरामद दस्तावेजों की जांच की। इनमें ज्यादातर दस्तावेज बैंक, प्रॉपर्टी और खनन से संबंधित हैं। ईडी की कार्रवाई के दौरान दिलबाग सिंह घर के अंदर हैं या फिर कहीं बाहर। इसके बारे में भी बताने से जिला पुलिस और घर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी बचते रहे।
वहीं दिलबाग सिंह के घर चल रही ईडी की रेड तीन दिन से पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस संबंध में एएसपी यमुनानगर हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि थाना प्रतापनगर में दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं। एक शिकायत ईडी की तरफ से दी गई है, जो बरामद हथियारों से संबंधित है। पांच हथियार भी पुलिस को सौंपे गए हैं, जिनमें विदेशी भी शामिल हैं।
इन हथियारों का लाइसेंस है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी शिकायत आबकारी निरीक्षक मोहन राणा की तरफ से मिली है, जो मौके से अधिक मात्रा में शराब बरामद होने के संबंध में है। फिलहाल पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को आरोपी बनाया गया है। जांच में जिसका भी नाम सामने आएगा उसे शामिल करते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी।